बालू लदा ट्रक पलटा, दुकान छतिग्रस्त
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बालू लदा ट्रक पलटा, दुकान क्षतिग्रस्त
जीयनपुर क्षेत्र के जमसर पंप के समीप हुआ हादसा
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की रात्रि में ओवरलोड बालू लदा ट्रक पलटी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससेे पास में स्थित दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार महुला क्षेत्र से बालू लदा ओवरलोड ट्रक रोज की भांति बुधवार की रात को जीयनपुर की तरफ जा रहा था। जमसर पेट्रोल पंप के सामने अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वही गुरुवार की दोपहर तक ओवरलोड ट्रक को ट्रैक्टर ट्राली से खाली कराया गया। जिसके उपरांत जेसीबी से ट्रक उठाया गया। रात्रि से लेकर गुरुवार की दोपहर तक आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ओवरलोड बालू लदी ट्रक पलटने पर लोग भांति भांति की चर्चा कर रहे थे।
Comments
Post a Comment