इंतजार की घड़ी हुई समाप्त,फैसला आया सामने

इंतजार की घड़ी हुई समाप्त तमाम लोगों की बातें रह गई धरी की धरी
2022 के चुनाव को लेकर जिस तरह मऊ जनपद के लोगों में काफी चर्चाएं देखने को मिल रहे थी । मऊ जनपद के लोगों को जिसका इंतजार था ओ इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है । 10 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे से ही नवीन उपमंडी मऊ में मतगणना की जाने लगी । जिसमें प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 काउंटर बनाए गए थे और 224 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी । नवीन उपमंडी मऊ में तीन गेट बनाए गए थे । जिसमें गेट नंबर 1 के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर के अंदर मतगणना कर्मियों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई थी । वही प्रत्याशियों/ एजेंटों की गाड़ियों की पार्किंग बलिया मार्ग पर बनाई गई थी । मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए मीडिया एवं प्रत्याशियों/ एजेंटों के लिए गेट नंबर 3 का चयन किया गया था इन लोगों को गेट नंबर 3 से ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति थी और सभी अधिकारी मतगणना कर्मियों के लिए गेट नंबर 2 से प्रवेश करने की व्यवस्था बनाई गई थी । गेट नंबर 3 के सामने ही मीडिया सेंटर की स्थापना की गई थी । 2022 के निर्वाचन चुनाव में विधानसभा 353 मधुबन से बीजेपी के प्रत्याशी रामविलास चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी उमेश पांडे को 4287 मतों से पराजित कर विजय हासिल किए । विधानसभा 354 घोसी से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार राजभर को 14705 मतों से पराजित कर विजय हासिल किए । विधानसभा 355 मु0बाद गोहाना से सपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी पूनम सरोज को 23350 मतों से पराजित कर विजय हासिल किए और वही विधानसभा 356 सदर मऊ से सपा गठबंधन प्रत्याशी अब्बास अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह को 38948 मतों से पराजित कर विजय हासिल किए । हालांकि मतगणना से पहले तमाम तमाम तरह की बातें लोगों के द्वारा की जा रही थी, लेकिन सभी लोगों की बातें रिजल्ट आने पर धरी की धरी रह गई ।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)