होली के पर्व को और भी रंगीन बनाने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन
होली मिलन समारोह का आयोजन
इंदारा।
रंगों के पर्व होली को और भी रंगीन बनाने के लिए शनिवार को सिंह पैलेस भीटी में अलंकार संगीत संस्थान की ओर से हर साल की भांति इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें गीत-संगीत की महफिल सजी और जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। समारोह में मौजूद लोगों ने एकदूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
नगर के भीटी स्थित सिंह पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद राजीव कुमार सैनी व मुख्य कलाकार तारकेश्वर नाथ टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अलंकार संगीत संस्थान अकादमी के पवन सतेन्द्र,पंकज,मीना साहनी,अन्तिमा, नरसिंह,अरशद, राकेश आदि कलाकारों ने मंच पर खूब समां बांधा। उन्होंने होली से जुड़े गीत, संगीत और डांस के कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जिससे दर्शक ख़ूब झुमते रहे।इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में अलंकार संगीत संस्थान की ओर से सभी कलाकारों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।और दर्शकों से संगीत के प्रति जागरूकता का भी अपील किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष विनय शर्मा,सागर यादव,सन्तोष कुमार पाण्डेय,शनि गुप्ता, विष्णु सैनी,मीना साहनी,यशुदेवा,वंडिनी साहनी,मनोहर पांडेय,पवन राय,अनुराग सिंह, राकेश आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुड्डू शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment