ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर

*ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर*
 दो बच्चों सहित पति पत्नी की हालत गंभीर 
*जिला अस्पताल के लिए रेफर*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भवनपुरा के पास रविवार को सायं लगभग 4:00 बजे बाइक सवार को सामने से जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें दो मासूम बच्चियों सहित पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
 बताते चलें कि थाना तरवा के जमीरपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र पारस 30 वर्ष अपनी पत्नी सोनी 28 वर्ष और दो बच्चियों क्रमशः आरुषि 2 वर्ष सलोनी 6 वर्ष को अपनी बाइक पर बैठाकर चिरैयाकोट की तरफ से मऊ की तरफ अपने ससुराल बगली पिजड़ा जा रहा था । अभी संतोष फतेहपुर भवनपुरा के पास ही पहुंचा था कि राजेश पुत्र हसाई अपनी बोलेरो संख्या यूपी 50 बीएस 5025 से परिवार वालों को खुरहट देवी माई के स्थान से दर्शन करवा कर चिरैयाकोट की तरफ अपने घर जा रहा था कि सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दिया । जिसमें बाइक सवार संतोष कुमार व उसकी पत्नी सोनी का दाहिना पैर फैक्चर हो गया और दोनों गंभीर रूप घायल हो गए और छोती बच्चियां खेतों में जा गिरी । सूचना मिलते ही मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज मय हमराही के साथ पहुंचकर घायल संतोष कुमार व उसकी पत्नी व बच्चियों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पर भिजवाए ।
जहा हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया । बोलेरो चालक राजेश को रानीपुर थानाध्यक्ष हिरासत में लेकर थाने पहुंचे ।
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार