मऊ -शपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर

*सपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर*
*मऊ सदर के नायब तहसीलदार नायब सिंह ने मय दलबल के साथ की कार्यवाही*
*बुलडोजर के भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय*
मऊ जनपद के सदर तहशील अंतर्गत ग्राम सभा बबुआ पुर ग्राम सभा में ब्रहस्पतिवार तकरीबन 4 बजे सदर तहसीलदार पुरे राजस्व टीम और पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे तब हड़कम्प मच गया ।
जे सी बी द्वारा कच्चे पक्के मकान धारासाई होने लगे, लोगो द्वारा इसका विरोध भी किया गया लेकिन देखते ही देखते छः लोगों का आसियाना खंडहर में बदल गया, जब कि प्रधान रामबचन राम ने बताया कि राजस्व टीम कि इस कार्यवाही कि कोई पूर्व सूचना नहीं थी न ही कोई नोटिस ही चस्पा किया गया था, पूर्व प्रधान विनोद यादव ने कहा कि इस कार्यवाही में एक सार्वजनिक शौचालय भी गिरा दीया गया हैं, जिसे कि गाँव के लोगों ने चंदा लगा कर बनवाया था । राम विजय यादव ने कहा कि गवई राजनीति के चलते ही लोग बे घर हो गये हैं!नायब तहसीलदार नायब सिंह ने बताया कि दस्तावेज में रास्ता था जिस पर लोगों ने अतिक्रमण किया था उसी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, इस से गांव के लोगों में काफ़ी आक्रोश हैं ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)