विधवा महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर, हाथ से बहते खून के साथ पहुंची एसपी के दरबार

- मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के चक मेहंदी गांव में आज एक विधवा महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद हाथ से बहते हुए खून के साथ एसपी के दरबार पहुंच गई और न्याय की गुहार लगा रही है वही पीड़ित महिला ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमारे की पति 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है उसके बाद हम अपने ससुराल में ही रह रहे थे लेकिन हमारे ससुर और देवरो ने हमें हिस्सा नहीं दे रहे हैं और हमें घर से बाहर निकाल रहे थे जिसके बाद आज हमारे ससुर भुल्लन और देवर रामकरन व चंदन यादव ने मारपीट कर हमें घर से बाहर निकाल दिया है जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाने आये है वही पीड़ित महिला ने कहा हमारे कोई बच्चे नही है , जिसके चलते ससुर और देवर के द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारे पति नही है और बच्चे भी नही है इसलिए तुम्हे यहां रहने की ज़रूरत नही हैI और हमे हमेशा मारते पीटते रहते है ।  साथ ही थाना सराय लखंसी के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत कई बार हम थाने में भी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज हम पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आए हैं ।
बाईट - चिंता देवी (पीड़ित महिला)

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----