लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा जरूर करें मतदान (डाक्टर संजय सिंह)

*लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा,ज़रूर करे मतदान -डॉ संजय सिंह*

मऊ/* रोटरी मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शारदा नारायन हॉस्पिटल से मतदान जागरूकता गाडी का शुभारम्भ रोटरी क्लब मऊ के अध्यछ डॉ संजय सिंह द्वारा हरी झंडी देकर किया गया। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। मताधिकार का प्रयोग करना सबका प्राथमिक दायित्व है। ऐसा करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जनजागरूकता के लिए रोटरी क्लब मऊ की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। मतदान हमारा फर्ज है। देश और समाज के लिए इसे निभाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसे व्यक्तिगत काम मानकर हम सब को मतदान के लिए अवश्य जाना चाहिए। हम लोग कामकाज में बेहद व्यस्त रहते हैं। बावजूद इसके समय निकालकर मतदान अवश्य करने जाते हैं। हर किसी का फर्ज है कि वह मिले अधिकार का सदुपयोग करे। आगे डॉ सिंह ने बताया कि मतदान के दिन बूथ पर विकलांग एव बुज़ुर्ग मतदाताओं के लिए रोटरी क्लब मऊ कि तरफ से उनलोग के लिए व्हीलचेयर कि व्यवस्था कि जाएगी।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह , रोटेरियन प्रदीप सिंह , रोटेरियन अजित सिंह ,रोटेरियन डॉ अश्वनी ,रोटेरियन प्रतीक जायसवाल , रोटेरियन सौरभ बरनवाल, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)