पोलिंग पार्टियां हुई अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना

*पोलिंग पार्टियां हुई अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना*


 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में अंतिम चरण कल दिनांक 7 मार्च को मतदान हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विधानसभा वार पोलिंग रवानगी स्थल बनाए गए थे। जिला प्रशासन की सजगता एवं सक्रियता से आज अपराहन 3:30 बजे तक समस्त विधानसभाओं के सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल को रवाना हुई। मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। जनपद में कुल 1699993 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 904468 एवं महिला मतदाता 795438 है। जनपद में कुल 913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कुल मतदान स्थल 1962 है, जिसमें 2 सहायक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ एवं एक-एक दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं। इसी प्रकार जनपद में 1117 वेबकास्टिंग वाले मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं।
*विनय कुमार की खास खबर*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)