जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

*जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*
*डाक्टरों के द्वारा बाहर से मरीजों को दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी*
*जिलाधिकारी ने डाक्टरों कि जाच का सी०एम०एस० को जाच का दिया निर्देश*

जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के डाक्टरो द्वारा दवा के लिए लिखी गयी कुछ मरीजो की पर्चियो की जॉच की। जॉच के दौरान मरीजो ने डाक्टरो द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत की, जिसको संज्ञान में लेते हुए  जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सी0एम0एस0 को निर्देश दिया कि इन डॉक्टरों की जांच कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे, साथ ही किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही डाक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाओ की उलब्धता की भी जॉच की गयी, जिसमे दवाये मौके पर उपलब्ध पायी गयी, इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 को निर्देशित किया कि अगर आगे भी ऐसी शिकायतें आती है तो सम्बंधित लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के शतप्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए, जिससे मरीजो को अपने इलाज़ के दौरान  सुविधा मिल सके। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी मरीज इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में आता है उसको डॉक्टरों द्वारा सही ढंग से देखा जाए, किसी भी मरीज को बेवजह परेशान न किया जाए, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
       निरीक्षण के दौरान सी0एम0एस0 बृज कुमार उपस्थित रहें।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)