उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2022 के तहत शनिवार को होगा मतदान

*उ0प्र0 विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन-2022 के तहत शनिवार को होगा मतदान*

*पोलिंग पार्टीयों के रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी ने कार्मिको को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से मतदान कराने के दिये निर्देश*

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी)चुनाव-2022 के तहत जनपद मऊ में शनिवार प्रातः 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ होगा,जो अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा।आज दिनांक08-04- 2022 को पोलिंग पार्टियां जनपद मुख्यालय से मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई।पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मतदान कार्य में लगे सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से पूर्ण करें एवं अपने ड्यूटी का निर्वहन करें। बूथ के अंदर सिर्फ अधिकृत लोग ही रहेंगे।अगर किसी चुनाव कर्मी को कोई दिक्कत होती है,तो तत्काल उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें,ताकि उनकी जगह रिजर्व कर्मियों में से उपलब्ध लोगों को मतदान कार्य में लगाया जा सके ।जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस चुनाव में जनप्रतिनिधि ही मतदाता है,अतः यह चुनाव संवेदनशील हो जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद मऊ में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1710 है ।पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा पूरी सतर्कता से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराएं।जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान मत की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें।मतदेय स्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों से मेल मिलाप न करें। हर बूथों पर पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात रहेंगे,उनके सहयोग से बिना किसी डर के निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सकुशल संपन्न कराएं।जिला अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि अगर किसी बूथ पर मतदान कार्य में लगे कार्मिकों के खिलाफ कोई शिकायत पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।