आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के समस्त विकासखंड में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन।*

*मेले के माध्यम से जन जन तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ।*


 जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर विस्तार पूर्वक जनमानस में जानकारी दें, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि प्रदेश सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं विभागों द्वारा चलाई जा रही हैं एवं जिसका भरपूर लाभ आम जनमानस उठा सकें। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि मेले में शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कोविड-19 के अंतर्गत 12 वर्ष से 18 वर्ष के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराएं एवं शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने विभाग के स्टाल के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन कराएं एवं उनको पोषक आहार उपलब्ध कराएं। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपना स्टॉल लगाकर वैक्सीनेशन एवं लोगों की जांच तथा दवाएं उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य मेले में यदि कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की जांच कराना चाहता है तो डॉक्टर उसकी जांच निशुल्क करेंगे और दवा भी उपलब्ध कराएंगे।
जिला अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक विकास खंडों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार, गैर सरकारी संगठनों आदि द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न  कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में लोगों को मुख्य सेवाएं दी जाएंगी, जिसमें प्रजनन,बाल स्वास्थ्य सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एड्स स्क्रीनिंग और उपचार, योग ध्यान और जीवनशैली परामर्श, तंबाकू और अल्कोहल को विराम, कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता, संचारी रोगों से संबंधित जानकारी, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टी0वी0 नियंत्रण, मलेरिया, त्वचा की देखभाल, आंखों की देखभाल, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, विशेषज्ञों के साथ टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य जांच, रोगियों के लिए निशुल्क दवाएं और निदान की व्यवस्था की गई है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत, पीएमजेएसवाई और राज्य कर्मचारियों के लिए कैशलेस योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाया जाएगा। आयुष्मान भारत ई- कार्ड मौके पर ही जारी किया जाएगा। 
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अपने स्टाल के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता के लिए मोबाइल खाद्य परीक्षण वैन उपलब्ध कराई जायेगी। खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्थानीय प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा किया जाएगा।
युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा स्टाल लगाकर युवाओं को शामिल करके खेल गतिविधियों का आयोजन और पुरस्कार वितरण तथा  खेलो इंडिया के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। 
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने स्टाल के माध्यम से पोषण अभियान टेक होम राशन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक तथा गोद भराई जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं को तथा विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूक किया जायेगा।
दिव्यांग विभाग द्वारा दिव्यांगजन व्यक्तियों की जांच और प्रमाण पत्र जारी करना तथा पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण भी वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने  सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरा कर ले।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।