रानीपुरा स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पंप के पास दो पहिया वाहन और फोर व्हीलर में हुआ एक्सीडेंट
रानीपुर - स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पम्प के पास दो पहिये वाहन और फोर विलर मे हुआ एक्सीडेंट l दो लोग हुए घायल जिसमे एक व्यक्ती की मौके पर हुई मौत l
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोकुलपुरा के रहने वाले मोनू सिह पुत्र शेषनाथ सिह 29 वर्ष देवेंद्र खरवार रानीपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे की पैट्रोल पम्प के सामने टू व्हीलर और फोर विलर मे एक्सीडेंट हो गया जिसमे मोनू सिंह बुरी तरह घायल हो गए वही उनके साथ गाड़ी पर देवेंद्र खरावर जो की गोबरी डीह सिपाह मधुबन के रहने वाले थे जो गोकुलपुरा के रहने वाले अमला खरवार के घर शादी मे आये थे जिनकी एक्सीडेंट होने पर मौके पर ही मौत हो गयी l आनन फनान ग्रामीणों व्दारा रानीपुर समुदाइक स्वस्थ केंद्र पर लाया गया जहा हालत नाजुक होने पर मोनू सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l वही मृतक के लाश को रानीपुर थाना अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा l
Comments
Post a Comment