मऊ -अवैध तमंचा से ज्वेलर्स के सर पर किया वार

*अवैध तमंचे से ज्वेलर्स के सर पर किया वार*
 ज्वेलर्स हुआ घायल* *शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे खुरहट बाजार में स्थित मुरली ज्वेलर्स की दुकान में तीन अज्ञात अभियुक्त आए । एक अभियुक्त सोने की लॉकेट देखने लगा और दो अभियुक्त दुकान का शटर बंद करने लगे । इतने में ज्वेलर्स के द्वारा स्थिति भास्कर शोर मचाना चालू किया गया शोर करने पर एक अभियुक्त ज्वेलर्स के सिर पर अवैध तमंचा से वार कर दिया । जिससे दुकानदार का सिर फट गया इधर शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और एक अभियुक्त को पकड़ लिया बाकी के दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए । पकड़े गए अभियुक्त को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई । 
बताते चलें कि मु0बाद कोतवाली के इकौना गांव निवासी मुरली वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान खुरहट बाजार में मस्जिद के पास फैयाज अहमद पुत्र एकराम के रूप में स्थित है । रविवार को ज्वेलर्स की दुकान पर मुरली वर्मा का लड़का विनय वर्मा बैठा था । दोपहर के लगभग 2:00 बजे ज्वेलर्स की दुकान में बाइक से तीन अभियुक्त आए और तीनों अभी लूट करने के उद्देश्य से दुकान के अंदर पहुंचे । एक अभियुक्त सोने की लाकेट देखने लगा और बाकी के 2 अभियुक्तों दुकान का शटर बंद करने लगे । इतने में स्थिति को भापकर विनय वर्मा ने शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे तीनों अज्ञात अभियुक्तों ने विनय वर्मा से हाथापाई करने लगे जिसमें से एक अभियुक्त के द्वारा अवैध तमंचे से विनय वर्मा के सिर पर वार कर दिया गया जिससे विनय वर्मा का सिर फट गया । शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर दुकान पर पहुंचे और एक अभियुक्त भीषम चौहान पुत्र सुदर्शन चौहान निवासी खानपुर मंझरिया थाना सराय लखंसी को पकड़ लिया । बाकी के दो अभियुक्त फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज मय फोर्स के साथ पहुंचकर पकड़े हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आए । जहां पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहाना राजकुमार सिंह के द्वारा पहुंचकर पकड़े गए अभियुक्त से पूछ ताछ किया गया ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।