राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के आजमगढ़ के इकाई ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने जिलाधिकारी व जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को सौंपा ज्ञापन।
आजमगढ़:- प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराई जाती है स्थानीय अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजीत ओझा दिग्विजय सिंह वह मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर सीधी कार्यवाही करने के बजाए कलम के सिपाहियों का मुंह बंद करने और हाथ बांधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है। इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत भी मांग करता है कि नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लिक का खुलासा करने वाले पत्रकारों को जेल भेजने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो। बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए और जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाए जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके। प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। विभिन्न समाचार पत्रों, चैनलों, मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर समय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी ना की जाए जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।
उपमान के क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से संबध सभी पत्रकार साथी आपसे लोकतंत्र व संविधान की रक्षा की उम्मीद करते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत उत्तर आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष श्री जगदंबा उपाध्याय जी, आजमगढ़ जिले के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी,
जिला प्रभारी कमल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष वह लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष श्री हेमंत उपाध्याय बादल जी पद जनपद के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।