मऊ के थाना घोसी में कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी
*थाना घोसी में कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की हुयी निलामी-*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोसी की नेतृत्व में आज दिनांक 24.05.2022 को थाना घोसी में लावारिस दोपहिया वाहनों की निलामी की गयी जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की निलामी की गई जिनसे कुल 01 लाख 27 हजार 676 रुपये की धनराशि अर्जित की गयी जिसे नियमानुसार राजकीय कोष में जमा किया जायेगा।
Comments
Post a Comment