भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार की, पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत
*भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार युवक की पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत*
*मौके से पिकप के साथ ड्राईवर हुआ फरार*
रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में मेन मार्ग मऊ चिरैयाकोट पर किन्नूपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक को मऊ की तरफ जा रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और मौका पाकर ड्राइवर पिकअप के साथ फरार हो गया । रोड पर सुबह टहलने लोगों ने घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर एसआई सरफराज खान के द्वारा पहुंचकर विधिक कार्यवाही कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । बताते चलें कि शाही कटरा मऊ निवासी फैयाज अहमद 21 वर्ष पुत्र अबुलैश भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में अपनी बाइक यूपी 54 एआर 0766 से भट्टे पर मजदूरी करने जा रहा था । फैयाज अभी मऊ चिरैयाकोट मेन मार्ग पर किन्नूपुर गांव के पास ही पहुंचा था कि मऊ की तरफ आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे फैयाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप का ड्राइवर मौका देखकर अपने पिकअप लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना रोड पर टहल रहे लोगों ने रानीपुर पुलिस को दी । रानीपुर एसआई सरफराज खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
Comments
Post a Comment