भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार की, पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत

*भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार युवक की पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत*
*मौके से पिकप के साथ ड्राईवर हुआ फरार*
रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में मेन मार्ग मऊ चिरैयाकोट पर किन्नूपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक को मऊ की तरफ जा रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और मौका पाकर ड्राइवर पिकअप के साथ फरार हो गया । रोड पर सुबह टहलने लोगों ने घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर एसआई सरफराज खान के द्वारा पहुंचकर विधिक कार्यवाही कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । बताते चलें कि शाही कटरा मऊ निवासी फैयाज अहमद 21 वर्ष पुत्र अबुलैश भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में अपनी बाइक यूपी 54 एआर 0766 से भट्टे पर मजदूरी करने जा रहा था ।  फैयाज अभी मऊ चिरैयाकोट मेन मार्ग पर किन्नूपुर गांव के पास ही पहुंचा था कि मऊ की तरफ आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे फैयाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप का ड्राइवर मौका देखकर अपने पिकअप लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना रोड पर टहल रहे लोगों ने रानीपुर पुलिस को दी । रानीपुर एसआई सरफराज खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।