राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत चन्दौली की मासिक बैठक सकुशल हुईं सम्पन्न, लिए गए कुछ अहम फैसले

चकिया : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहा राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत)के तत्वावधान में शुक्रवार को चकियां तहसील इकाई के पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक चकियां ब्लॉक सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप मे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित जेपी राव जी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यदि अपने किसी भी पत्रकार बंधु भाइयों को कोई भी समस्या उत्पन्न होगी तो सभी लोग उस समस्या का पूर्ण रूप से निदान मिल कर करेंगे। विकास कार्यालय चकिया के सभागार में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जनपद चंदौली की चकिया इकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। चकिया तहसील इकाई के संरक्षक राम कुमार जायसवाल, तहसील प्रभारी धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकपति सिंह मौर्य, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, महामंत्री मुरली श्याम, मंत्री तरुण कांत त्रिपाठी व बनारसी केसरी, संगठन मंत्री तौसीफ खान, मीडिया प्रभारी राजेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष उमाशंकर मौर्य का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह, तहसील सकलडीहा प्रभारी जमीर अहमद खान, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा जलील अंसारी, सत्यनारायण प्रसाद, फखरे आलम, रामेश्वर मौर्य, चंद्रशेखर सिंह,सत्येंद्र यादव, राहुल सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, सेनापति कुमार मौर्य, राजेश कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह व संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वरिष्ठ पत्रकार जे पी रावत ने किया

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।