घोसी संघर्ष समिति घोसी ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने साथियों संग घोसी में फल मंडी, सब्जी मंडी, मछली मंडी टैक्सी स्टैंड, ई रिक्सा स्टैंड के लिए ज्ञापन सौंपा, घोसी लोक सभा क्षेत्र है लेकिन अफसोस कि यहां न तो कोई मंडी बनी और न तो कोई खेलकूद का मैदान बना, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बहुत ही अफसोस के साथ कहा कि लगातार बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी घोसी में खेलकूद का मैदान नहीं बना जिससे हमारे युवा बच्चे दूसरी जगह जाकर खेलते हैं इसके साथ ही साथ न तो घोसी में कोई ऐसा आडिटोरियम बना जिसमें कोई कार्यक्रम किया जा सके, खुर्शिद खान ने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी इधर उधर भटक रहे हैं, घोसी लोक सभा क्षेत्र होते हुए भी तिरस्कार किया जा रहा है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि टैक्सी स्टैंड, न होने से सड़क पर ही गाड़िया खड़ी होती हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होती रहती हैं, 2018 में मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन भेजा गया था तो आश्वाशन मिला था कि जल्द ही सभी की व्यवस्था कर दी जायेगी ,, इसलिए शासन, प्रशासन से यही प्रार्थना है कि घोसी में फल मंडी हो जाय जिससे हमारे सोनकर समाज के लोग अपना फल मंडी से ही बेंचे, सब्जी मंडी, टैक्सी स्टैंड, ई रिकसा स्टैंड बन जाए जिससे सड़क पर गाडियां न खड़ी हो और कोई दुर्घटना न हो घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री खुर्शीद खान, नौशाद खान, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, राजेश जायसवाल, हरेंद्र चौरसिया, राजेश सिंह, सुदर्शन कुमार, अवधेश सोनकर, श्री राम सोनकर, चंद्रजीत सोनकर, अनिल सोनकर, विपिन सोनकर, मंजीत सोनकर, मल्लू सोनकर रवि सोनकर, रामसिंगर सोनकर सभी लोग मौजूद रहे, बताते चले कि यह ज्ञापन थाने के पीस कमेटी में दीया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।