जर्जर पड़ी सड़कें नहीं लेने वाला है कोई सुध
*जर्जर पड़ी सड़कें नही लेने वाला है कोई सुध*
*आए दिन बड़े-बड़े गड्ढे युक्त सड़कों पर साइकिल मोटरसाइकिल सवार हो रहे है चूटहिल*
मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बनी सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हुई है । 10 किलोमीटर लंबी रानीपुर से खुरहट जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर पड़ी हुई है । सड़क पर जगह-जगह अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । यही हाल 8 किलोमीटर लंबी फतेहपुर से काझा और 15 किलोमीटर लंबी कझा से सलहाबाद जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव से जर्जर पड़ी हुई है और सड़क पर जगह-जगह अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण जिले पर या कई अन्य जगहों पर जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इन तीनों सड़कों से सैकड़ों गांव का जुड़ाव है । सड़क खराब होने से आए दिन कहीं न कहीं इन सड़कों पर साइकिल, मोटरसाइकिल से जाने वाले लोग बड़े-बड़े गड्ढे के कारण गिरकर चोटिल हो जाते हैं । जिनकी सूध लेने वाला कोई नहीं ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment