जिलाधिकारी के निर्देश पर आज भी समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका में चला वृहद सफाई अभियान
*जिलाधिकारी के निर्देश पर आज भी समस्त नगर पंचायतों एवं नगरपालिका में चला बृहद सफाई अभियान*
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज भी जनपद के समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में बृहद सफाई अभियान चलाया गया। इसके क्रम में आज नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में बलुआ, नयापुरा सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत कोपागंज के विभिन्न स्थानों पर, नगर पंचायत घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत चिरैयाकोट के जमीनदुर्गापुर, ताजपुर सहित अन्य स्थल पर, नगर पंचायत मधुबन के खीरीकोठा, हिराजपट्टी, शहिद चौक सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत अमिला के विभिन्न स्थलों पर, नगर पंचायत दोहरीघाट के विभिन्न स्थलों पर, नगर पंचायत अदरी विभिन्न स्थलो पर, नगर पंचायत मु0बाद गोहना के सैयदवाडा, शेखवाड़ा, सैदपुर सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत वलीदपुर के विभिन्न स्थल पर बृहद सफाई अभियान चलाया गया।
इसी तरह नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के डोमनपुर, मिर्जाहादीपुरा, अलीविल्ड़िंग गली सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर बृहद सफाई अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment