जिला अधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मधुबन में संपन्न
*जिला अधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मधुबन में संपन्न।*
*कुल 145 शिकायतों में से 8 का तत्काल निस्तारण,सर्वाधिक 87 शिकायते राजस्व विभाग से।*
*जिलाधिकारी ने 13 मामलों के आज ही निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजा*
जनपद मऊ के सभी तहसीलों पर आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया।जिला अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में आज जनपद के मधुबन तहसील में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।आज आए कुल 145 शिकायतों में से 8 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया,साथ ही 13 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। जिनका विवरण निम्न है - जय शंकर पुत्र रामजतन ग्राम ताल पताअ ब्लॉक दोहरीघाट, लल्लन प्रसाद ग्राम चक्की मूसादोही ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, नगीना राजभर पुत्र हरिहर राजभर ग्राम बदनपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, आशुतोष राय पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ का ग्राम साकिनशकपुर ब्लॉक दोहरीघाट,इसरार अहमद ग्राम रसूलपुर आदमपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव,राम लखन पुत्र जीउत गजियापुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, जितेंद्र यादव पुत्र शंकर यादव ग्राम किशनपुर ब्लॉक दोहरीघाट, जितेंद्र यादव पुत्र शंकर यादव ग्राम किशनपुर ब्लॉक दोहरीघाट ,दिनेश पुत्र राम वचन ग्राम ताल पटाक्ष ब्लॉक फतेहपुर मंडाव प्रमोद आदि पुत्र स्वर्गीय सीताराम ग्राम दुबारी खरगीपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, पूनम शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा ग्राम हीराज पट्टी नगर पंचायत मधुबन वार्ड नंबर 4,बयम्बकेश्वर पांडे पुत्र सिद्ध नाथ पांडे ग्राम सुल्तानपुर फतेहपुर मंडाव ब्रज कुमार सिंह पुत्र हरिहर सिंह ग्राम बेलौली भोजीपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव,शेष सभी शिकायतों को संबंधित विभागाध्यक्ष को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि इनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अवश्य कर दें, जिससे शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत को लेकर जनपद के बाहर न भटकना पड़े।आज आए कुल शिकायतों में सर्वाधिक 87 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे,शेष अन्य विभागों से।इस दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी स्वयं समाधान दिवस पर समय से पहुंचे,अपने किसी प्रतिनिधि को ना भेजें।जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसका समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दें ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उसका पूर्णत: निस्तारण हो जाए। इस दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment