प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि पर लगेंगे रोक

*प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि पर लगेंगे रोक*
 
*मिट्टी से निर्मित उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा*

*माटी कला के परंपरागत कारीगरों को मिलेगा निशुल्क टूल किटस*

उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु शासन द्वारा जनपदो को लक्ष्य आवंटित किये गये है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सतत हो रहे नुकसान के परिपेक्ष में प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि के उपयोग को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसके विकल्प के रूप में मिटटी से निर्मित पात्रो का उपयोग एवं उसके औद्योगिक उत्पादन को बढावा देने तथा कुम्हारी/माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में अपेक्षा के अनुरुप प्रशिक्षित कराते हुये माटीकला के उत्पादो का विपणन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिये विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरो को निःशुल्क टूल किटस का वितरण किया जायेगा । इसके लिये ऑफलाईन आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है, आवेदनकर्ता माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हो आवेदन की अन्तिम 15 मई 2022 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी हेतु कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड भीटी मऊ से एवं दूरभाष संख्या 7408410764 पर सम्पर्क कर सकते है।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।