04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


*04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 02.06.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोपागंज* पुलिस द्वारा धवरियासाथ से मु0अ0सं0 158/22 धारा 379,411 भादवि0 में वांछित अभियुक्त अमजद पुत्र माजिद निवासी मुस्कुरा थाना घोसी जनपद मऊ तथा थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा बन्धा रोड से मु0अ0सं0 277/22 धारा 34,323,504,308 भदवि0 में वांछित अभियुक्तगण सुभाष पुत्र बुद्धन, अनिल पुत्र सुभाष निवासीगण पठानटोला चमरटोला थाना कोतवाली तथा बहादुरगंज बस स्टेशन के पास से मु0अ0सं0 276/22 धारा 376,323,506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र रामरतन प्रसाद निवासी डलियानपुर अलीनगर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

 *शांति भंग की आशंका में 33 व्यक्ति गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 02.06.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा श्यामसुन्दर, बाबुलाल निवासीगण समाउद्दीनपुर, रामलाल, पिन्टू निवासीगण भेडियाधर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा पुरूषोत्तम, बालकरन, श्रवण निवासीगण सियरही बर्जला थाना दोहरीघाट, थाना घोसी पुलिस द्वारा सूरज राजभर, हरिन्द्र राजभर, अनिल निवासीगण भटमिला, रामसेवक, अच्छेलाल, राजकुमार निवासीगण टेधना, राजेन्द्र चौहान, शिवाजी चौहान, प्रभाकर निवासीगण सरायसादी थाना घोसी, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा राजेश यादव, योगेश यादव, दुर्गविजय यादव, रविशंकर निवासीगण लैरोदोनवार, जयराम साहनी निवासी काछिकला थाना कोपगंज, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अनुल कुमार निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, सूरज सोनकर निवासी मठियाटोला, छोटेलाल निवासी सहादतपुरा, विवेक यादव निवासी भीटी थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा अजय पाण्डेय, राजेद्र शर्मा, रामप्रवेश निवासीगण सुग्गी चौरी थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा राजा निवासी सैदपुर, हरेन्द्र निवासी सियाबस्ती, पप्पू विश्वकर्मा निवासी वलीदपुर, कृष्ण कुमार निवासी रामपुर चकिया थाना दक्षिणटोला, भीमकुमार निवासी हाफिजपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।