रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव
*रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि शाहगंज- बलिया रेलवे मार्ग पर एकडंगा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 11/14 और 11/12 के बीच में एक 25 वर्षीय युवक का दोनों पैर का पंझा कटी लाश मिली । घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों के द्वारा खुरहट चौकी इंचार्ज रविंद्र राय को को होते की मौके पर मय हमराही के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मृतक युवक के खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई । मृतक युवक सफेद रंग की बनियान, स्लेटी रंग की जींस पहने हुए कमर में गेरुआ रंग का गमछा बांधा था । देखने में ऐसा लग रहा था कि कहीं से मजदूरी करके सीधे रेलवे ट्रैक पर ही पहुंच गया था ।
Comments
Post a Comment