पिस्टल सटाकर साइकिल सवार नव युवक से एंड्रॉयड मोबाइल छीन कर बाइक सवार युवक हुआ फरार
*पिस्टल सटाकर सायकिल सवार नव युवक से एंड्रायड मोबाइल छीन बाइक सवार बदमाश हुए फरार*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत आज कल चोर, उच्चको, बदमाशों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है । आपको बता दें कि रानीपुर थाना अंतर्गत वृहस्पतिवार को साय लगभग 7:30 बजे भूसूवा निवासी विवेक कुमार पुत्र माधवराव भूसुवा गांव से आटा चक्की से आटा लेकर साइकिल के द्वारा मेन मार्ग रानीपुर खुरहट के किनारे बने नए मकान पर जा रहा था । जैसे ही सिक्स लेन के अंडरपास के अंदर पहुंचा पीछे से बिना नम्बर प्लेट की ब्लैक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने विवेक कुमार को रोका और रानीपुर जाने का रास्ता पूछा । विवेक कुमार के रुकते ही एक ने पिस्टल सटाकर उसकी तलाशी करने लगा और जेब से एंड्राइड मोबाइल लेकर गोकुलपुरा की तरफ सर्विस रोड पकड़ कर फरार हो गए । हालाकि अंडरपास से मात्र 200 मीटर दक्षिण ही विवेक कुमार का नया मकान बना है । शोर मचाने के बाद मौके पर जब तक लोग पहुंचे उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी होते ही मौके पर रानीपुर थाने की पुलिस, डायल 112 और सीओ नरेश कुमार मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर जांच पड़ताल की ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment