ऊर्जा राज्य मंत्री एके शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
सदाबृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट
ऊर्जा राज्यमंत्री एके शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज विकासखंड के ग्राम सभा तेंदुआ में स्थित भाजपा नेता अभिषेक राय बंटी के आवास पर सोमवार को सदर लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं शहरी विकास नगर मंत्री एके शर्मा रहे । मुख्य अतिथि एके शर्मा का उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया । जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री एके शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया तथा साथ ही साथ सपा पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर वितरण, शौचालय निर्माण, आवास योजना, पुल पुलियों का निर्माण, मां गंगा की साफ सफाई योजना भाजपा सरकार में ही संभव हो पाई है और निरंतर चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है । उन्होंने संबोधन के माध्यम से कहा की कोरोना काल में अखिलेश यादव एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ नहीं आए और उनको जनता की कोई फिक्र नहीं है ऐसे लोगों को वोट करना व्यर्थ है । आप सभी लोगों से हम यही निवेदन करते हैं की उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को वोट देकर भारी से भारी मतों से विजई बनाएं जिससे आजमगढ़ में विकास की गंगा बह सकें । कार्यक्रम का संचालन अमित राय द्वारा किया गया । इस अवसर पर सत्यनारायण, संजय राय ,रजनिश, रविन्द्र सिंह, अभिशेष सिंह बंटी पुनित, मनीष सिह, गुंजन पान्डेय, बब्लू राय, विशाल , रामबचन यादव, नीरज सिंह , आदर्श सिंह , शिवम सिंह , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment