रानीपुर क्षेत्र में भैंस चोरों का बड़ा आतंक
*रानीपुर क्षेत्र में भैंस चोरों का बड़ा आतंक*
*एक भैंस चुराने के बाद दो जगहों पर भैंस खोलने की चोरों ने किया प्रयास घर वालों के जगने के बाद खूंटे पर ही भैंस छोड़कर चोर हुए फरार*
बकरीद का त्यौहार नजदीक आने पर चोरों का रानीपुर क्षेत्र में अतांक काफी बढ़ा नजर आ रहा है । जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे नेवादा निवासी लक्षिराम यादव पुत्र स्वर्गीय भिरगु यादव के दरवाजे पर खूंटे से बढ़ी भैंस को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया । वही उसी रात फतेहपुर निवासी धर्मेंद्र पाल की भैंस को चोरों के द्वारा खोला जा रहा था इतने में परिवार के लोग जाग गए आहट पाकर चोर भैंस को वहीं छोड़कर फरार हो गए इसी क्रम में रविवार की ही रात्रि फतेहपुर निवासी राम सकल सिंह की भैंस चोरों के द्वारा खोला जा रहा था घरवालों के जगने के बाद चोर आहाट पाकर भाग खड़े हुए घर वालों ने कुछ दूर तक चोरों को दौड़ाया लेकिन पकड़ने में असमर्थ रहे । इस तरह देखा जाए तो रानीपुर थाना अंतर्गत इस समय वह भैंस चोरों का आतंक काफी जोरों पर है । अब देखना यह है कि इन भैंस करो के बारे में रानीपुर की पुलिस कब तक पता लगा पाती है ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment