खुली बैठक कर कोटे की दुकान का हुआ चयन
*खुली बैठक कर कोटे की दुकान का हुआ चयन*
मऊ जनपद के रानीपुर ब्लाक अंतर्गत शुक्रवार को पलीगढ़ में रिक्त चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की खुली बैठक कर कोटेदार का चयन किया गया । कोटे की दुकान के लिए आरक्षण श्रेणी के अनुसार 2 लोग क्रमश: प्रियंका सिंह और रंजना सिंह के द्वारा आवेदन किया गया । खुली बैठक में दोनों उम्मीदवारों के समर्थक खड़ा हुए । प्रियंका सिंह के पक्ष में 295 समर्थक और रंजना सिंह के पक्ष में 140 समर्थकों ने अपनी सहमति जताई । इस तरह कोटे कि दुकान के लिए प्रियंका सिंह का चयन हुआ । इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेंद्रनाथ यादव, ग्राम विकास अधिकारी मंशा राम चौबे, ग्राम प्रधान नंद कुमार यादव, एन आर एल एम् विवेक चौधरी, पिजड़ा पुलिस चौकी के दीवान दीपक सिंह अपने मय हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment