अध्यक्ष बाबू राम रामकुवंर सिंह की 18वीं पुण्यतिथि नेहरू हाल के सभागार में सोमवार को पूर्वांचल विकास आंदोलन के तत्वाधान में मनाई गई

जिला व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह
आजमगढ़। सहकारिता आंदोलन के पुरोधा व पूर्व विधायक व पूर्व जिपं अध्यक्ष बाबू रामकुंवर सिंह 18वीं पुण्यतिथि नेहरू हाल के सभागार में सोमवार को पूर्वांचल विकास आंदोलन के तत्वावधान में मनाई गई।      अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या सिंह व संचालन प्रभु नारायण पांडेय ने किया।
जब देश अंग्रेजों की गुलामी में जकड़ा हुआ, चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी उस समय सन् 1911 में उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत अजमतगढ़ ब्लाक में स्थित ग्राम छपरा सुल्तानपुर में श्रीमती रेखा देवी एवं बाबू श्री हरखू सिह के आंगन में बालक राम कुंवर सिंह का जन्म हुआ। इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व. बाबू राम कुंवर सिंह को वक्ताओं ने उनकी कर्मठता, ईमानदारी व लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि वह अपने संघर्षों के बल पर एक साधारण से गांव से निकल कर जिपं अध्यक्ष व विधायक जैसे पद को सुशोभित किए। इसके अलावा उनके सहाकारिता आंदोलन में सक्रियता की चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहाकि वह जिला सहाकारी बैंक व डीसीएफ के अध्यक्ष होने के अलावा उन्होने प्रदेश के सहकारिता आंदोलन में प्रमुख स्तम्भ रहे। बाबू राम कुंवर सिंह ने अपने प्रयास कई जूनियर, इंटर व महाविद्यालयां के स्थापना में योगदान देकर जिले के शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका अदा की। 
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिहं ने कहाकि बाबू रामकुंवर सिंह सदैव गरीबां, पिछड़ों व शोषितों के प्रति संघर्ष करते हुए गांव से उठकर प्रदेश स्तर की राजनीत करते हुए उनकी आवाज को बुलंद किया। उनकी सहाकारिता के योगदान को जिला हमेशा याद करेगा। 
पूर्व सांसद डा. संतोष सिंह ने कहाकि पूर्व विधायक बाबू राम कुंवर सिंह जिला परिषद व सहाकारी बैंक के अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के सहाकारिता आंदोलन में महती भूमिका अदा की। उनके द्वारा जिस तरह से जनपद में शिक्षा, रोजगार व सड़क सुविधा के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर संघर्ष किया गया वह सदैव यादगार रहेगा। 
कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय, अजय कुमार सिंह, मंजू सरोज, रामबचन सिंह, अशोक अग्रवाल, चन्द्रपाल यादव, सच्चिदानंद सिंह, डा. कृष्ण मोहन त्रिपाठी चिल्ड्रेन कालेज, भाजपा नेता राजेश महुवारी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल प्रबन्धक राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह  आदि ने बाबू रामकुंवर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर डा. पूनम सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, डा. श्याम नारायण सिंह, अरविन्द जायसवाल, विनय गुप्ता, श्यामसुन्दर चौहान, नन्हकू राम सरोज, उषा आर्य, सुमन  सिंह, अंजना सिंह जयप्रकाश पांडेय, राजबहादुर सिंह, रामजी पांडेय, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव
 द मिडिएटर इन्फो मीडिया के संस्थापक प्रबंध संपादक संजय राही उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय एंकर अभय तिवारी पुनीत पाठक बजरंगी यादव, विपिन कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, रंजना सिंह, सोनू सिंह, महेन्द्र सिंह, परवेज आलम, अशोक सिंह, मुस्तफा अंसारी, आशा सिंह, चन्द्रिका नन्दन सिंह, मुन्नू यादव, रागिनी तिवारी  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, प्रवेश सिंह, दिलीप तिवारी आदि मौजूद रहे। 
कार्यक्रम के अंत में पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व बाबू राम कुंवर सिंह के पैतृक गांव छपरा सुल्तानपुर में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम हुआ और इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते।।
शत् शत् नमन
दिनांक 11/07/2022 (प्रवीण कुमार िंसह)
संयोजक पूर्वांचल विकास आंदोलन
आजमगढ़

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।