सीबीएन टीम द्वारा छापे के दौरान50 लाख नशीली दवाओं के संग दो हुए गिरफ्तार
सीबीएन टीम द्वारा छापे के दौरान 50लाख नशीली दवाओं के संग दो हुए गिरप्तार।
पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिन्दी साप्ताहिक गाजीपुर।
गाजीपुर अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स लखनऊ और वाराणसी की संयुक्त टीम ने बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्शूपुर से अंतर्राज्जीय तस्करों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का इंजेक्शन बरामद किया है। टीम ने पकड़े गए तस्कर से कढ़ाई से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर प्रतिबंधित दवाओं के दुकानदार को सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ मकसूदपुर से दबोच लिया। बरामद की गई नशीली दवाएं 40, 50 लाख की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीएन विभाग लखनऊ के अधीक्षक निवारक डीएस सिंह को सूचना मिली थी कि गाजीपुर जिले में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नार्फिन और ट्रामाडोल इंजेक्शन की तस्करी व खरीद-फरोख्त की जा रही है। इसी क्रम में निरीक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूचना के बाद संयुक्त टीम गाजीपुर के विभिन्न जगहों पर डेरा डाल कर तस्करों की तलाशी में जुट गई।टीम सूचना के आधार पर बक्शूपुर चौराहा के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी एक युवक गंगापुर की तरफ से 2 पेटी व झोला लेकर आते दिखा। उन्होंने बताया कि बेटी और झूले की तलाशी लेने पर उसमें से प्रतिबंधित नशीली दवाओं न्यूप्रेनारफीन 1500 इंजेक्शन जिसका वजन 2 किलो 700 ग्राम ट्रामाडोल इंजेक्शन जिसका वजन 250 ग्राम के अलावा अन्य प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2500000 रुपए है उन्होंने बताया कि इन के अन्य सदस्यों की तलाशी में छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment