दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद
*_सराहनीय कार्य जनपद मऊ।_*
*02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद-*
दिनांक 15.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय जनपद मऊ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिए मुखबिर की सूचना बढुआ गोदाम तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि मौके पर उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से घेर घार कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से चोरी 08 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
*गिरफ्तारशुदा नाम पता अभियुक्त–*
1. राघव सिंह उर्फ प्रथम सिंह पुत्र चतुरी सिंह निवासी खलिशापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
2. मनीष कुमार भारती पुत्र अजय भारती निवासी गुम्मा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
*अभियुक्तगण से बरामदगी–*
04 मो0सा0 थाना सरायलखन्सी से संबन्धित 01 मो0सा0 थाना घोसी से संबन्धित तथा एक मो0सा0 थाना कोतवाली से संबन्धित है। मो0सा0 *विवरण निम्नवत है-*
1. UP60D8163 चेचिस नम्बर 03K27F57584 इंजन नम्बर 03K27E58045 (कनेक्ट थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 317/22 धारा 379 भादवि )
2. सीडी डिलक्स लाल रंग की UP54F7408 चेचिस न0 07023F37695 इंजन न0 07D22E45393(कनेक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 230/22 धारा 379 भादवि)
3. सीडी डिलक्स लाल रंग की विना नम्बर प्लेट UP54F1606 चेचिस न0 06D2F37270 इंजन न0 06D29E37049(कनेक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 403/22 धारा 379 भादवि)
4. महिन्द्र सैन्टीरियो काले रंग की UP54P8930 चेचिस न0 खुरचा हुआ इंजन न0 UPEDH023414(कनेक्ट थाना सरायलखंसी जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 404/22 धारा 379 भादवि)
5. स्पेलण्डर प्लस काले रंग की UP54N9395 चेचिस न0 MBLHA10AMC9M08080 इंजन न0 HA10EJC9M11296(कनेक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 332/22 धारा 379 भादवि)
6. स्पेलण्डर NXG काले रंग की UP54M4336 चेचिस न0 MBLHA12EKB9M00873 इंजन न0 HA12EED9M00903(कनेक्ट थाना घोसी जनपद मऊ संबन्धित मु0अ0सं0 105/22 धारा 379 भादवि)
7. हीरो होण्डा स्पेलण्डर काले रंग की विना नम्बर प्लेट चेचिस न0 97D9F02416 इंजन न0 97D17E02625
8. माडीफाई सुजुकी लाल रंग की UP53K4588 चेचिस न0 9908F393323 इंजन न0 खुरचा हूआ
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
2.उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा
3. हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह
4. हे0का0सुनील कुमार यादव
5. हे0का0 चन्दन सिंह
6. का0 सुनील कुमार चौहान
7. का0 दीपक कुमार मौर्या
8. का0 जगन्नाथ जैसल
9. का0 प्रदीप कुमार
10. का0 राकेश कुमार यादव
Comments
Post a Comment