मिट रहे फासले खुल रहे रास्ते दोहरीघाट मऊ

मिट रहे फासले , खुल रहे राश्ते 
दोहरीघाट , मऊ
भारत सरकार की उत्कृष्ट एवं जन कल्याणकारी योजना प्रधानमन्त्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत देश के करोड़ों लोंगों के जिन्दगी जीने के तौर तरीकों में तेजी से बदलाव आ रहा है ।प्रधानमन्त्री जी ने 6 फ़रवरी 2017 को स्किम लांच कर खुद देश वासियों यूआओं व हर क्षेत्र से जुड़े 14 वर्ष से 60 वर्ष के लोंगों को अपने सम्बोधन आह्वाहन में कहा की  डिजिटल इण्डिया से फोर E साकार हो रहे , एजुकेशन , इम्प्लॉयमेंट , इंटर्पिंनर्शिप , इन पावर आदि सेक्टरों में बदलाव हो रहा है। किसान मजदूर ब्यापारी शिक्षा चिकित्सा ब्यापार उद्योग आदि से जुड़े लाभान्वित हो रहे । सरकार गरीबो के विकास के लिए जितना भेज रही उतना उनके खातों में  लाभ मिल रहा है । अब सबकुछ इसीपे निर्धारित आधारित हो रहा है । डिजिटल इण्डिया से शहर गॉव देहात कस्बा आदि हर जगह जन जागरूकता कर सरकार व जनता के बीच हर रोज नई राह खुल रहा ।
उदेश्य है की इस मुहीम में 14 वर्ष से 60 वर्ष के सभी को साक्षर बना कर प्रामाणिक प्रमाण पत्र दिया जाना है । यह बातें भेंट वार्ता में सी यस सी के पंकज यादव व सुधीर शुक्ला ने संयुक्त रूप से जनकारी देते हुए कही ।  कामन सर्विस सेन्टर ( C S C ) के द्वारा जनपद में गत वर्षों से किया जा रहा है , मधुबन , दोहरीघाट , घोसी में अबतक बीस हजार लोगों से ज्यादा का प्रमाण पत्र बनकर बांटा जा चूका है । शेष कार्य आय दिन रोजाना दर्जनों स्टाप कर्मचारीयो द्वारा लैपटॉप से आन लाइन रजिस्टेशन वेरिफिकेशन कर प्रमाण पत्र वितरण में लगे हुए हैं । यह जानकारी संस्थान के उमा शंकर  प्रजापति , योगेन्द्र मल्ल ने बताई , कहा की आलोक , दीपक ,राम आशीष बलवन्त चिन्तामणि अतुल विनय योगेन्द्र आदि दर्जनों की संख्या में इस मुहीम से जुड़कर काम कर रहे हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।