हर दिल में होगा राष्ट्रवाद, हर घर पर तिरंगा फहरेगा, आजादी का अमृत महोत्सव एक नया इतिहास बनाएगा
*हर घर पर तिरंगा फहरेगा*
************************
*हर दिल में होगा राष्ट्रवाद, हर घर पर तिरंगा फहरेगा,
आजादी का अमृत महोत्सव, एक नया इतिहास बनाएगा,*
राजकुमार सिंह ( राजा सिंह )
*मऊ* आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराने की योजना का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए इसे राष्ट्रहित में उठाया गया अभिनव एवं क्रांतिकारी कदम बताया है इस निमित्त अभी से तैयारियां प्रारंभ हो गई है विभिन्न सरकारी विभागों के साथ ही साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं भी हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस के मैदान में उतर गई हैं अब तक विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था परंतु शासन की महत्वपूर्ण पहल जिसके तहत हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा अभियान ने जनता में एक नई चेतना नया जोश एवं राष्ट्रवाद का नया प्रवाह पैदा किया है ।
इस अभियान की सफलता के लिए आशा फाउंडेशन , मानव सेवा आश्रम , मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी अभियान , कलांगम संगीत महाविद्यालय के संस्थापक डायरेक्टर राजा सिंह अपने हजारों कार्यकर्ता सहयोगी मित्रो परिचित आदि सभी जन के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाबद्ध रूप से लगे हुए हैं । ताकि हर घर तक तिरंगा लहरें शासन के इस अभियान में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी आगे बढ़कर सहयोग देने का वादा किया है कार्यकर्ता भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए लग गए हैं । हर घर झंडा अभियान के प्रति लोगों में व्यापक उत्साह जन जागृति को देखते हुए लग रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव का स्वतंत्रता दिवस एक नए इतिहास के सृजन के साथ देशवासियों को एक नया संदेश भी देगा । राजा सिंह ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान बताया कि राष्ट्र संस्कृति एकता अखंडता संप्रभुता समरस्ता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाय तथा कहा कि सबके दिल में प्यार बसा हो सुखी हो हर इंसान चाहिए ऐसा हिंदुस्तान । इस मुहिम में विनोद सिन्हा रजत सिंह पंकज कुमार अरुण पाण्डेय सुधा सिंह प्रकाश सिंह संगीता सिंह रंजना त्रिपाठी रश्मि सिंह श्रद्धा सिंह राजेश सिंह अनूप कुमार सचिन पंकज प्रमोद राय संजय मिश्रा दीनानाथ दुबे रवि भूषण त्रिपाठी राकेश राय संदीप कुमार दिनेश शत्रुघ्न गुप्ता धीरेंद्र पाण्डेय मीरा शीला ज्योति रेखा सुमन पवन उपाध्याय शम्भुद्त सोमनाथ राजू आदि युद्ध स्तर से जुड़े हैं ।
Comments
Post a Comment