आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर मेंभोजपुरी फिल्म मां का आंचल की हो रही शूटिंग

*आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर में भोजपुरी फिल्म मां का आंचल की हो रही शूटिंग*
व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह 
मुबारकपुर में छठ पूजा पर आधारित भोजपुरी फिल्म मां का आंचल फिल्म की  शूटिंग कस्बा मुबारकपुर के अलीनगर थाना के पास सुंदर पोखरा पर छठ पूजा पर आधारित फिल्म मां का आंचल  की शूटिंग की जा रही है यह शूटिंग गुड्डू मिर्जा के आवास पर भी हो रही है इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित थे इस फिल्म के प्रोड्यूसर निलाभ तिवारी ने ने बताया कि यह फिल्म दो बच्चों पर आधारित जो समाज में कुरीतियों के खिलाफ है जो छठ मैया पर आधारित नारी प्रधान फिल्म भोजपुरी में बन  रही है जिसमें मुख्य कलाकार की भूमिका रिचा दीक्षित व लाडो मद्धेशिया  निभाएंगे वही सह कलाकार की भूमिका सत्य प्रकाश सिंह, अनूप अरोरा, चंद्रकांत यादव, शालू सिंह, निशा तिवारी एवं जे नीलम अदा करेंगे इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव भंवरी, तथा म्यूजिक अमन श्लोक और नीरज यादव ने दिया है फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी, अवनी तिवारी और इस फिल्म के लेखक सत्यम सिंह और मुकेश अस्थाना है इस फिल्म की मुख्य भूमिका निभा  रही रिचा दीक्षित ने  ने कहा कि मेरा किरदार एक चुलबुली बेटी के रूप में और बहू के रूप में कर रही हू जो बहुत सुंदर व प्यारा है मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगेगी यह फिल्म पूर्ण रूप से परिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ की जनता का भरपूर प्यार वह सहयोग मुझे मिला है यहां के लोग बहुत अच्छे है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।