सेना के जवान का पार्थिव शरीर कल सुबह पहुंचेगा पैतृक गांव परसिया

*म ऊ क्रांति न्यूज*
*सेना के जवान का पार्थ वह शरीर कल सुबह पहुंचेगा पैतृक गाव परसिया*!
मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी राजू यादव जो सेना के जवान थे उनकी इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई है। बम विस्फोट में घायल सेना के जवान की जिंदगी और मौत से लड़ते लड़ते आखिर 5 माह बाद मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर पर कोहराम मच गया। जवान का शव बुधवार की सुबह मऊ पंहुचेगा और मुक्ति धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मधुबन क्षेत्र के परसिया केशवपुर निवासी इंद्रदेव यादव के बड़े पुत्र राजीव यादव सन् 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। इनकी पत्नी प्रतिमा यादव मध्यप्रदेश के रीवा में स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। इनका ढाई वर्ष का एक लड़का है जो मां के साथ रहता है । राजीव की पांच माह पूर्व कोलकाता से जम्मू के सतवारी में 72 फील्ड रेजिमेंट के आर्टीलरी में तैनाती हुई थी। बीते 12 जूलाई को ड्यूटी के दौरान बम विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधमपुर में इनका इलाज चल‌ रहा था। इलाज के दौरान ही 18 जूलाई की भोर में उनकी मौत हो गई है। सेना द्वारा राजकीय सम्मान के साथ जवान के शव को घर लाया जा रहा है। बुधवार की सुबह तक शव के घर पहुंचने की संभावना है। जवान की मौत से इकलौती बहन के साथ ही उसके पिता इंद्रदेव यादव, माता राधिका देवी और पत्नी प्रतिमा यादव बेसुध हो गई थी। वहीं सेना में ही पठानकोट में तैनात उसके छोटे भाई राहुल यादव भी घटना से आहत हैं। इससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है और लोग पथराई आंखों से वह जवान के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।‌ बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ जवान के शव का दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुशलता है दृष्टिगत है

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।