वृक्षारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस
वृक्षारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस
पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है । इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ रहा है, जिसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जा सके ।
मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर मु0बाद गोहना उप जिलाधिकारी शिप्रा पाल के द्वारा धर्मसीपुर, फतेहपुर, अस्सी भवन काझा आदि रानीपुर ब्लॉक के समस्त ग्राम सभाओं में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया । साथ ही साथ रानीपुर थाने से लेकर रानीपुर ब्लाक, रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीपुर ब्लॉक के समस्त ग्राम सभाओं में प्रधानों के द्वारा, कर्मचारी, अधिकारी गणों के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
Comments
Post a Comment