चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार
मुबारकपुर। 9 जुलाई
चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चिवटहीं मोड़ पर शनिवार को बकरीद त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संदिग्धों की तलाश में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे मुबारकपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व क़स्बा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय हमराहियों सुधीर साहनी, दिग्विजय पाल, अशोक कुशवाहा, अशोक यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मोटर साइकिल से आरहे दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा पूछ ताछ और तलाशी के दौरान पता चला की जिस बाइक से जारहे थे वह बाइक भी चोरी की ही है कड़ाई से पूछ ताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मुहम्मद आलम पुत्र जुम्मन निवासी सलारपुर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अबुशहमा पुत्र अब्दुल वली साकिन मुहल्ला इस्लाम पुरा थाना मुबारकपुर बताया बताते हुए बताया कि हम लोग बाइक चोरी कर बेचते है आज हमको पकड़ा गया है कहकर भविष्य में ऐसा न करने की माफी मांगी।
तलाधि के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कि पेड मोबाइल, एक कट्टा, दो राउंड गोली, गगहा जनपद गोरखपुर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गयी चार बाइक व दोनो अभियुक्तों के पास से 10 हज़ार तीस रुपये भी बरामद किया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह
Comments
Post a Comment