आजादी का गौरव यात्रा शहिदों के सम्मान का प्रतिक
*आजादी का गौरव यात्रा शहीदों के सम्मान का प्रतीक* इंतखाब आलम
मधुबन: आजादी का गौरव यात्रा का चौथा दिन बीबी पुर ग्राम पंचायत से शुरू होकर सितालपुर,दरगाह राजेन्द्र नगर कटघरा महलुपुर चौथा अम्बेडकर मोड मधुबन में समाप्त हुआ
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला तथा हर जगह नारो के साथ यात्रा आगे बढ़ रही थी यात्रा के समापन के अवसर पर मधुबन के तमाम लोगों ने यात्रा का स्वागत किया
तत्पश्चात एक गोष्ठी संपन्न हुई जिसको संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इन्तेख़ाब आलम ने कहा कि आजादी का गौरव यात्रा शहीदों के सम्मान का प्रतीक है 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अगस्त क्रांति का आगाज हुआ था जिसके तहत तमाम देशवासियों ने अपनी जान की आहुति दे दी उन्हीं के सम्मान में आजादी के 75वा दिवस पर यह यात्रा भारत के संपूर्ण जिलों में चलाई जा रही है इतिहास गवाह है जिस तरह से भारतीयों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर के देश को आजाद कराया उसके सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा यह आजादी का गौरव यात्रा निकाला गया है इतिहास जानने की जरूरत है सरकार तिरंगा यात्रा पर भी राजनीतिक करने की कोशिश कर रही है सरकार द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर से वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है जबकी कांग्रेस आजादी की गौरव यात्रा शहीदों के सम्मान में उन्हें याद करने के लिए जागरुक किया जा रहा है यह यात्रा शहीदों के स्वर्णिम इतिहास का दर्शन है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय ओमप्रकाश ठाकुर विष्णु प्रकाश कुशवाहा उदय प्रताप राय अकरम प्रेमियर पूजा राय शिवाजी कन्नौजिया रमन पांडेय विनोद कुमार सम्पत मौर्या शिला राजभर सतीश पांडेय रामकरण यादव रामचन्द्र राय मृत्युंजय पांडेय अशोक राय प्रदीप तिवारी सुरेंद्र राजभर अशोक राय आफताब आलम जहांगीर आलम सोहेल अहमद इत्यादि।
Comments
Post a Comment