सपरिवार उपस्थित होकर मऊ एसपी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

*_15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता कराये जाने के क्रम में सायंकाल पुलिस लाईन मऊ परिसर में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय (सपरिवार) की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया_* जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान सर्वप्रथम दौड़, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी एवं स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। तत्पश्चात धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक मऊ व धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों, गुनगुन व देविका द्वारा डान्स, महिला आरक्षी कंचन पाण्डेय, दीपा सोनकर द्वारा गीत गायन, महिला आरक्षरी मुक्ता त्रिपाठी, हर्षित पाल द्वारा काव्यपाठ एवं सृजन व सृष्टि पाठक द्वारा पोयम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी एवं कार्यक्रम का संचालन अंशिका सिंह व प्रीती सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किये जाने के क्रम में उपरोक्त खेल प्रतियोगिता में विजेता क्रमशः, दौड़ में देवांश यादव (प्रथम), प्रतीक सिंह (द्धितिय) व कार्तिक सिंह (तृतिय), नीबू प्रतियोगिता में सृष्टि पाठक(प्रथम), सुजीत तिवारी (द्धितिय) व अयान यादव (तृतिय), जलेबी प्रतियोगिता में निष्ठा गुप्ता (प्रथम) व सृजन पाठक (द्धितिय), म्यूजिकल चेयर में कार्तिक सिंह (प्रथम),  व सृजन (द्धितिय), सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरोक्त प्रतिभागियों एवं पुलिस परिवार के 15 मेधावी बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। इस दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्रा, भारी संख्या में पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार