लापता किशोरी का पोखरी में उतर आया मिला शव
सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,, लापता किशोरी का पोखरी में उतराता मिला शव
मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स, गांव वालों ने घेरा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को
बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के गांव विन्दवल (लोहसरवा)में अंशिका पुत्री सूरज प्रसाद 14 वर्षीय लापता किशोरी की पोखरी में शव बीती रात करीब 9:30 बजे के करीब बरामद हुई। शव मिलने की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों समेत पूरे पुलिस फोर्स को घेर लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौके पर तनाव व्याप्त है। बता दें कि यह छात्रा अपराह्न 3 बजे के करीब घर से गायब हुई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी को बुलाया गया जब वह नहीं मिली तब गांव के उतरी दिशा में झुरी की बौलिया पोखरी (मछली पालन वाली पोखरी) के पास पहुंचे तो वहां पोखरी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसमें इसकी सूचना थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य को दिया गया जिसमें पुलिस मौके पर पहुच गयी वहीं मृतका की मां चन्दा देवी पत्नी सुरज ने तहरीर में दिया कि मुझे आशंका है कि मेरी पुत्री के साथ कोई घटना घटित हुई होगी या किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी पुत्री की हत्या की शंका लग रही है और हत्या कर पोखरी में फेक दिया होगा । वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव की एक युवती ने किशोरी को फोन कर बुलाया और साथ ले गयी और कई लोगों से फोन पर बात कराई और घटना स्थल पर स्थित बौलिया पोखरी के बगल में एक बाईक भी मिली और जो युवती ने किशोरी को लेकर गयी उसको पुलिस ने पकड़ा और थाने लाई युवती के पास दो मोबाइल भी बरामद किया गया और तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं आज सुबह लगभग नौ बजे के करीब आटोरिक्शा में सवार दर्जनों महिलाओ ने चौक से पैदल हमारी मागे पुरी करो का नारा लगाते हुए थाने पर आई। थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया। जिसमें रौनापार, महराजगंज, बिलरियागंज, जीयनपुर ने पर पहुंच गए और मौके पर सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा,एस डी एम सगड़ी राजीव रत्न सिंह उपस्थित रहे। और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से पता चलेगा। किस कारण से किशोरी की हत्या हुई है।
Comments
Post a Comment