‌मऊ--अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन

*जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन।*

*अमृत सरोवर योजना के तहत अतिक्रमण मुक्त जगह पर होगा सुंदर तालाब का निर्माण- जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के समक्ष जन सुनवाई के दौरान संज्ञान में आए ग्राम काझा, विकासखंड रानीपुर के गाटा संख्या 2039 पर अवैध कब्जे को अतिक्रमण से से मुक्त कराया गया।
विकासखंड रानीपुर के गांव काझा स्थित गाटा संख्या 2039 रकवा 666 एयर पर ग्राम के ही निवासी परमहंस सिंह द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। यह जमीन पोखरे के नाम से दर्ज थी। जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने इस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। अब इस जमीन पर अमृत सरोवर योजना के तहत एक सुंदर तालाब का निर्माण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके पूर्व 21 जुलाई को बगल में ही स्थित एक और पोखरे के जमीन को अवैध कब्जेदारो क्रमशः ओम प्रकाश सिंह, संत प्रकाश सिंह एवं ब्रह्मकांत सिंह से अतिक्रमण से मुक्त करा कर वहां पर तालाब निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में जहां भी अवैध कब्जे का कोई मामला संज्ञान में आता है, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।,

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।