बेखौफ बदमाश वृद्ध महिला से नगदी सहित एक मंगलसूत्र गले की चेन छीन कर फरार
*बेखौफ बदमाश वृद्ध महिला से नगदी सहित एक मंगलसूत्र व गले की चेन छीन कर फरार*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे फतेहपुर बीआरसी के पास से बाइक पर सवार एक महिला पुरुष के द्वारा एक वृद्ध महिला से दस हजार नगदी एक मंगलसूत्र और गले में पहनी सोने की चैन छीन कर फरार हो गए ।
बताते चलें कि फतेहपुर निवासी राधिका सिंह पत्नी पूर्व सैनिक श्रीराम सिंह कुछ दिन पहले अपनी लड़की रेनू के साथ बनारस पूर्वांचल अस्पताल में अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए घर से 30हजार रुपए लेकर गयी थी । जिसमें से 20हजार रुपए उनके दवा इलाज में खर्च हो गया । शुक्रवार को ट्रेन के द्वारा राधिका सिंह अपनी लड़की रेनू सिंह के साथ बनारस से आकर दुल्हपुर स्टेशन पर उतरी और चिरैयाकोट की तरफ से अपने घर के लिए गाड़ी में बैठ कर आने लगी उनकी लड़की रेनू रास्ते में ही अपने घर जाने के लिए करमी ट्यूबेल पर ही उतर गई । इधर राधिका सिंह अपने घर पर आने के लिए फतेहपुर मोड़ पर उतरी और जैसे ही पैदल अपने घर फतेहपुर जाने के लिए तैयार है वैसे ही एक बाइक पर सवार एक महिला को बैठाये हुए एक बदमाश ने उनसे बोला कि दादी आओ बाइक पर बैठ जाओ मैं आपको, आपके घर छोड़ देता हूं । बाइक पर एक महिला को बैठी देख राधिका सिंह भी बाइक पर बैठ गयी फिर बाइक सवार बदमाश राधिका सिंह को लेकर उनके घर की तरफ फतेहपुर बीआरसी के पास आया और उन्हें उतार कर पूछा दादी आपका घर किधर है । इधर राधिका देवी हाथ से इशारा करके अपना घर दिखाने लगी इतने में राधिका देवी के पर्श में रखा 10हजार नकदी, एक मंगलसूत्र और गले में पहनी सोने की चैन को छीनकर फतेहपुर बीआरसी से रानीपुर पिरुवा गांव में जाने वाले लिंक रोड को पकड़कर दोनों महिला पुरुष बदमाश फरार हो गये । सबसे अचरज की बात तो यह है कि फतेहपुर बीआरसी के करीब ही यूनियन बैंक है जहां ड्यूटी पर पुलिस तैनात रहती है । इसके बावजूद भी बेखौफ बदमाश छिनैती करके फरार होने में कामयाब रहे । घटना कि जानकारी होते ही मौके रानीपुर पुलिस बल व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार पहुंचकर जाच में जुटे ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment