सहकारिता से ही गांव का विकास संभव, मऊ के हिंदी भवन में हुई सरकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक

सहकारिता से ही गॉव का विकास संभव  डा प्रवीण जादौन 
हिंदी भवन में हुई सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक
२३ वा २४ सितंबर की अभ्यास वर्ग की तैयारी रूपरेखा तैयार हुई 

मऊ।
सहकार भारती जनपद मऊ की जिला कार्यसमिति की बैठक हिंदी भवन मऊ में आयोजित  की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन विभाग संयोजक  विजय कुमार पांडे विभाग सह संयोजक शुभकरण  एस एस जी के प्रमुख राष्ट्रीय  सह प्रमुख  राजेश  शर्मा ने भारत माता सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि डा प्रवीण सिंह जादौन नेकहा कि सहकार भारती के अथक प्रयास से केंद्र में सहकारिता मंत्रालय  प्रथक बना है गांव का विकास सहकारिता से ही संभव है सहकार भारती इस दिशा में सतत प्रयंतनशील हैं उन्होंने कहा कि सहकार भारती उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाएगी । एसएचजी प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश शर्मा के एफपीओ एवम् एसएचजी  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि  सहकार भारती आर्थिक स्वावलंबन   की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है विभाग संयोजक विजय कुमार पांडेय ने जनपद मऊ में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की ।
सदस्यता प्रमुख नागेंद्र पांडे  जिले से आए हुए कार्य समिति के विभिन्न सदस्य गण जिला महामंत्री  जय प्रकाश प्रजापती  जिला मंत्री नमो नारायण तिवारी जिला कोषाध्यक्ष अशोक चौहान  जिला संपर्क प्रमुख बृजेश सिंह  जिला सह संपर्क प्रमुख श्री सूर्यभान चौहान जिला संगठन प्रमुख  मनीष राय जी एवं जनपद के विभिन्न कोनो से आए हुए कार्य समिति के सदस्य गण पवन सिंह सूर्य बली सिंह सूर्यभान सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए  थे कार्यक्रम में अजय कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष सहकार भारती स ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने तथा स्वावलंबी भारत के निर्माण करने की बात की गई और आगामी बैठक दिनांक 23 सितंबर और 24 सितंबर को अभ्यास वर्ग लगना है मऊ में इस संबंध में चर्चा की गई।बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी  आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित जिला महामंत्री जय प्रकाश प्रजापति ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----