एम एल सी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

*एम एल सी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा*
मऊ जनपद के रानीपुर  ब्लॉक अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को एम एल सी यशवंत सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय रानीपुर परिसर में स्थित अमर शहीद लेफ्टिनेंट बिहारी सिंह की प्रतिमा  पर एम एल सी यशवंत सिंह एवं एम एल सी विक्रांत सिंह रिशु के द्वारा माल्यार्पण कर  किया । तिरंगा यात्रा रानीपुर कम्पोजीट विद्यालय से निकल कर ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक रानीपुर तिराहा स्थित वीर चक्र विजेता नायब सूबेदार स्वर्गीय केदार सिंह व जनता पी जी कालेज परिसर स्थित स्वत्रांता संग्राम सेनानी  उमराव सिंह, नेता जी सुबास चंद्र बोस व बाबा बरियासन देव की प्रतिमा पर एम एल सी यशवंत सिंह व  एम एल सी विक्रांत सिंह रिशु सहित मौजूद लोगो द्वारा माल्यार्पण  करते हुए । तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलते हुए चल रहे थे । तिरंगा यात्रा फतेहपुर , भवनपुरा, चकिया, किन्नूपुर, सुल्तानी पुर , करमी , चिरैयाकोट होते हुए जहानागंज श्री चंद्र शेखर स्मारक ट्रस्ट के लिए रवाना हुई  । इस दौरान पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह, शेखर सिंह, प्रतिनिधि अजय सिंह, संजय सिंह, रवि शर्मा, शाहब सिंह , इंद्र पति मौर्या , मनीष सिंह, शशि भूषण सिंह , विनय सिंह , रिंकू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज यादव, गुड्डू सिंह, छेदी सिंह,अजय सिंह, संतोष राजभर इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।