प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित



*प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित।

(पूनम सिंह ब्यूरो चीफ
 मऊ क्रांति न्यूज)

जनपद मऊ की नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के सीमा विस्तार में 54 गांव को सम्मिलित किया गया है। जिसमें मोहम्मद मुतलके सहरोज, भटकुंडल, रेवरीडीह, मेघई मु० सहरोज, डोडापुर, डाड़ीखास, सैदोपुर, भुजौटी, सरायलखंसी, चक इनायतुल्लाह खैरुल्लाह, खालसा उत्तर दक्षिण टोला,  भूतबराड़, बख्तावरगंज, सिकटिया, दर्पनारायनपुर, छपरा, नियामुपुर, चकरामजी, चकजीयन, चकखुदाद, सराय मक्खन, मानपुर, राघोपट्टी, नसोपुर, मुसरदह, रस्तीपुर, चकाकिल, इंदरपुर, परसपूरा, हरदसपुर, बहरीपुर, सुल्तानपुर, बेलचौरा, इनायतुल्लाह उर्फ चकिया, अछार, ठकुरमनपुर, बरलाई, बड़ागांव, काझा खुर्द, खेवसीपुर, दनियालपुर, सुल्तानपुर उर्फ बनौरा, सनेगपुर, रामपुर बढूआ गोदाम, इमिलियाडीह, कटरा, ओडहरा, ताजोपुर, जमीन हाथीपुर, हाथीपुर, परदहां, भीखमपुर एवं सलाहाबाद को शामिल किया गया है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ ने बताया कि विस्तारित नगर पालिका परिषद मऊ में इन गांवों को चिन्हित कर शासन को भेजा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।