बहू की हत्या में शामिल सास ससुर सहित पति गिरफ्तार

*बहू की हत्या में शामिल सास-ससुर सहित पति गिरफ्तार* 
*सम्बंधित धाराओं में तीनों को पुलिस ने भेजा जेल*
 मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार मुहम्मदाबाद गोहाना के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा  11/09/2022 को समय लगभग 5:30 बजे सायं रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही कांस्टेबल डब्ल्यू सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, महिला कांस्टेबल वैशाली सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत काझा के  घोड़ाडिह मौजा निवासी मनोज राजभर 34 वर्ष पुत्र रामवृक्ष राजभर, रामवृक्ष राजभर 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जरफल्ली राजभर और इसरावती देवी 54 वर्ष पत्नी रामवृक्ष राजभर को घोड़ाडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया गया ।
 बताते चलें कि 10 वर्ष पूर्व मनसा पुत्री स्वर्गीय घूरई राजभर निवासी रसूलपुर थाना घोसी की शादी रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत काझा के घोड़ाडीह गांव में रामवृक्ष राजभर के पुत्र मनोज राजभर के साथ बड़े ही धूम धाम से हुई थी । दोनों के वैवाहिक जीवन से दो पुत्र सर्वेश राजभर 9 वर्ष और हनी राजभर 3 वर्ष का जन्म भी हुआ । लेकिन मनोज राजभर के घर परिवार वाले मनसा देवी को कम दहेज लाने के चक्कर से हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे । ऐसा मनसा देवी के बड़े भाई तीरथ राजभर का कहना है । जिसके सम्बन्ध में कई बार काझा पुलिस चौकी पर इनका सुलह समझौता भी हुआ था । लेकिन बीते दिनाक 08/09/2022 को मनसा देवी 30 वर्ष की मार पीट कर हत्या कर दिया गया, तथा घटना को छुपाने के उद्देश्य से साक्ष्य को मिटाते हुए मृतका मनसा देवी की हत्या के बाद शव को घर के पीछे बाहर दरवाजे पर रखकर सर्प काटने का बहाना बनाया गया । मायकेवाले जब मनसा देवी की मौत कि खबर सुनकर उसके ससुराल आये तो संदेह व्यक्त करते हुए 112 नंबर डायल कर बुलाया । उसके पश्चात रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी मऊ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर मृतका मनसा देवी के शव को संदिग्ध मौत देखते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेज दिया गया । 11/09/2022 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की रिपोर्ट आते ही थानाध्यक्ष रानीपुर राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही के द्वारा घोड़ाडिह गांव में पहुंचकर लगभग 5:30 बजे शाम को मृतका मनसा देवी के पति मनोज राजभर, सास इसरवती देवी और ससुर रामवृक्ष राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया और अभियुक्तगण के निशानदेही पर आलाकत्ल बास का डंडा भी बरामद कर लिया गया । जिसके संबंध में मुकदमा संख्या 195/22, धारा 302/201/34 भा0द0वि0  में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
*विनय कुमार की खास खबर*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।