विनियमितिकरण को लेकर अनुदानित महाविद्यालयों के संविदा शिक्षकों का एक दल लखनऊ हुआ रवाना
*विनियमितीकरण को लेकर अनुदानित महाविद्यालयों के संविदा शिक्षको का एक दल लखनऊ रवाना*
रतनपुरा मऊ. अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षक अपने विनियमितीकरण के मुद्दे को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज रतनपुरा से शिक्षको का एक दल जिलाध्यक्ष डॉ• दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर, 2022 के शाम लखनऊ रवाना हुआ जो अगले दिन यानी 6 सितम्बर को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से अपनी विनियमितीकरण की समस्याओं के लिए मुलाकात करेंगे तथा अनुरोध करेंगे कि उन्हें यू.जी.सी का वेतनमान शीघ्र प्रदान किया जाए क्योंकि समाज के सबसे बड़े शिक्षित वर्ग में शामिल पी.एच-डी. एवं नेट की पात्रता रखने वाले शिक्षक प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देते हैं परंतु स्वयं अल्पतम वेतन एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने को बाध्य हैं। इन अनुदानित महाविद्यालयों के समस्त स्ववित्तपोषित शिक्षक लगभग 20 वर्षों से सभी पार्टी की सरकारों से अपने विनियमितीकरण की गुहार लगा चुके हैं परंतु अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। इस व्यवस्था में कार्यरत शिक्षक अपनी व्यथा का बयान करते हुए बताते हैं कि माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने मार्च , 2013 को अपने निर्णय में उत्तर प्रदेश सरकार से यू.जी.सी वेतनमान दिए जाने हेतु निर्देशित भी किया है परंतु उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकार ने अभी तक उस निर्णय को लागू नहीं किया जिससे शिक्षकों की स्थिति दयनीय बनी हुई है । संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अनुदानित स्ववित्तपोषित शिक्षक अपने *प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुणेश अवस्थी एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. ओमकार नाथ पांडे* के नेतृत्व में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात करेंगे तथा अपनी विनियमितीकरण के मुद्दे को उनके समक्ष पुनः रखेंगे। उक्त आशय की मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर एवम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी *डॉ. के के यादव* ने दिया। लखनऊ जाने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से डॉ. घनश्याम दुबे, डॉ. मनोज उपाध्याय, डॉ.अरुण मिश्रा, डॉ डॉ. उर्मिलेश सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह,डॉ. रजनी सिंह, डॉ. सरिता यादव, डॉ. प्रशांत पाण्डेय एवं अन्य शिक्षक गण शामिल रहेंगे।
Comments
Post a Comment