गौ हत्या में तीन गिरफ्तार
*गौ हत्या में तीन गिरफ्तार*
*मौके से एक बछड़ा, एक बछिया व दो आलाकत्ल चाकू बरामद*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे तीन गौ तस्करों को ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से रानीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे है अपराध व अपराधियों व गौ तस्कर के विरुद्ध अभियान में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे थानाध्यक्ष रानीपुर राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराह, उप निरीक्षक पंचदेव सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव, कांस्टेबल डब्ल्यू सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ, हेड कांस्टेबल मोहन यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल अंश सिंह, महिला आरक्षी शालिनी मौर्या, महिला आरक्षित प्रिया सिंह के द्वारा ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से दो गोवंशीय एक बछड़ा, एक बछिया को तीन अभियुक्त क्रमश: कमरूद्दीन नट पुत्र स्वर्गीय वकील नट 61 वर्ष निवासी घुटमा, मोसीन खान पुत्र स्वर्गीय मोबीन खान 31 वर्ष निवासी गद्दोपुर थाना रानीपुर, आजम पुत्र परवेज 19 वर्ष निवासी गद्दोपुर थाना रानीपुर को कत्ल करने के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके पास से पशु काटने का दो आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया । दोनों गौवंशीय बछड़ा, बछिया को पुलिस। के द्वारा मिर्जापुर गौशाला में भिजवा दिया गया और तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय चालान किया गया ।
*विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment