लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण , ड (ॉक्टर सरफराज अहमद)
*लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण:डा0सरफराज अहमद*
* मऊ* 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे' 2022 के अवसर पर मऊ जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण स्थित जिला क्षय रोग केन्द्र में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश , डा0सरफराज अहमद ने कहा कि लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है ये दिवस हमें अपने कर्तव्यों के साथ साथ हमारे अन्दर समर्पण, त्याग, जनहित की भावना जागृत करता है। । फार्मासिस्ट दवा एवं बीमारों के बीच एक सेतु का काम करने के साथ साथ डॉक्टर व मरीज़ के बीच की मजबूत कड़ी फार्मासिस्ट होता हैं जो अपनी सेवाओं एवं औषधियों के योग्यता के ज़रिए लोगों को जीवन प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सकीय टीम के प्रमुख साथी होते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0गजेंद्र सिंह ने फार्मेसी दिवस पर एक दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और मरीज के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी होता है। मरीज फार्मासिस्ट पर भरोसा करते हैं और उनकी बातें मानते हैं। कोरोना महामारी के समय में फार्मासिस्ट के द्वारा दी गई सलाह को दुनियां ने आंख बंद कर भरोसा किया। वैश्विक महामारी कोविड़19 में जिस तरह से फार्मेसिस्ट समाज ने अपने जान की बाजी लगा कर लोगो को बचाने का काम किया हैं तारीफे काबिल हैं।।इसलिए देश की सरकारों को फार्मेसिस्टों के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट संवर्ग इस सप्ताह कई कार्यक्रम आयोजित करेगा
फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मासिस्टों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए फार्मेसी दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव अकेला अजीत सिंह अजीत यादव अजय श्रीवास्तव आलोक राम अरविंद यादव गोपाल सिंह जितेंद्र विश्वकर्मा राधेश्याम अली मोहम्मद रफीक अहमद खान जितेंद्र भारती कमलेश राय सुभाष राम रमेश अशोक सिंह कर्णावती यादव फुल बदन यादव सुनील कुमार प्रमुख रुप से उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment