बारिश से गिरा मिट्टी का कच्चा मकान,मलबे में

*बारिश से गिरा मिट्टी का कच्चा मकान मलबे में 12 वर्षीय किशोरी की दबकर मौत*
  मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार की देर शाम ग्राम पंचायत सोनिसा के अनुसूचित बस्ती में बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर जाने से मलबे में एक 12 वर्षीय किशोरी की दबकर मौत हो गई । वही उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिसा गांव निवासी फेक्कन राम गरीबी हालत में अपनी बीबी व 5 बच्चों के साथ मिट्टी की कच्ची दीवार के ऊपर अल्वेस्टर रखकर राशि कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है । सोमवार की देर शाम बारिश के चलते परिवार के सभी लोग कच्चे मकान के अंदर थे इतने में अचानक अल्वेस्टर युक्त मिट्टी का कच्चा मकान एकाएक भरभरा कर गिर पड़ा । जिससे मलबे में फेक्कन राम की पुत्री बिट्टू कुमारी 12 वर्ष दब गई । साथ में उसका भाई भी मकान गिरने से घायल हो गया । आसपास के और गांव के लोग मकान गिरने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और मलबे में दबी बिट्टू कुमारी को कड़ी मेहनत कर बाहर निकाले और उसे एंबुलेंस की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर गांव में बिट्टू कुमारी की मौत की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम फैल गया । किसे पता था कि मिट्टी के कच्चे दीवाल की मकान से फेक्कन राम के ऊपर इतना बड़ा पहाड़ टूटने वाला है । बिट्टू कुमारी पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी ।  घटना की जानकारी होते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार, मोहम्मदाबाद तहसील दार राहुल गुप्ता, रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही के द्वारा पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । इधर गांव वालों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा व आवास की मांग की अफसरों ने यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
*विनय कुमार की खास खबर*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।